संवाददाता : मोहम्मद रफीक/नागौर
नागौर शहर के वल्लभ तिराहे पर हाइवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कारवाई से हडकंप मच गया है राजनीतिक रसूख के कारण हाइवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था नागौर प्रशासन ने हाइवे की सडको के मुख्य चौक चौराहो पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है लम्बे समय बाद शुरू हुआ प्रशासन का अतिक्रमण हटाने मे नागौर सडक सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के दिए गए निर्देश के बाद नागौर यातायात पुलिस और नगर परिषद नागौर की टीमों ने जेसीबी मशीनो से अतिक्रमण हटाया गया मौके पर पुलिस का अति जाब्ता मौजूद रहा नागौर शहर के वल्लभ तिराहे पर हाइवे की जमीन पर बढते अतिक्रमण से रोड पर सडक किनारे कब्जा कर दुकान चलाने की शिकायत पर कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश बैठक में अधिकारियो को दिए थे आज दुकानों के आगे अतिक्रमण को जेसीबी मशीनो से हटाया गया है यहां फूटफाट पर आने जाने वाले को लम्बे समय से परेशानी हो रही है कुछ लोगो की नजर खाली पडी हाइवे की जमीन पर थी वाहन पार्किंग मे दुकानदार उपयोग कर रहे थे

















