New trustees welcomed in the meeting
of Second Innings organization
बेंगलूरु। स्थानीय लालबाग रोड स्थित गोड़वाड़ भवन में सेकंड इनिंग्स ट्रस्ट संस्था की मीटिंग का आयोजन सभी ट्रस्टीग़ण की मौजूदगी में हुआ। संस्था से जुड़े नए सदस्यों, ट्रस्टियों के स्वागत के उद्देश्य से हुई इस मीटिंग में हितेश श्रीश्रीमाल का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने हाल ही संस्था को अपनी ओर से एटा गार्डन अपार्टमेंट के समक्ष संकल्प बिजनेस सेंटर में 250 स्क्वायर फीट के ऑफिस को उपहार स्वरूप प्रदान किया है। सेकंड इनिंग्स के अध्यक्ष रमेश बाफना, चेयरमैन रतनचंद श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष गौतमचंद धारीवाल ने विविध गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए अपनी-अपनी बात कही। साथ ही अनेक सुझाव भी रखे। सेकंड इनिंग्स संस्था के मंत्री जयंतीलाल श्रीश्रीमाल ने मीटिंग का संचालन करते हुए नए ट्रस्टीगणों में आशीष बाफ़ना, भरत सिंघवी, अशोक बाफना, कमल बांठिया आदि का परिचय कराते हुए शाल्यार्पण एवं माल्यार्पण कर सत्कार किया। इसमें गौतमचंद धारीवाल, जयंतीलाल श्रीश्रीमाल, राजेश इसरानी, रमेश बाफना, रवि चोपड़ा, दिनेश लोढ़ा व पारसमल बरलोटा आदि ने सहयोग किया। गोड़वाड़ भवन के ट्रस्टी एवं सम्मानित व्यक्तित्व कुमारपाल सिसोदिया भी संस्था की मीटिंग में उपस्थित रहे एवं उन्होंने सेकंड इनिंग्स संस्था की सेवाभावी गतिविधियों की भूरी–भूरी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि सेकंड इनिंग्स संस्था बेंगलूरु की ऐसी संस्था है जो प्रतिमाह अनेक स्वधर्मी जरुरतमंद परिवारों को गुप्त रूप से उच्च कोटि की राशन सामग्री प्रदान करती है तथा हर पखवाड़े अर्थात प्रत्येक पूर्णिमा व अमावस्या को सैकड़ो लोगों के लिए अन्नदान का कार्यक्रम स्थानीय वाणी विलास अस्पताल परिसर में सुचारू रूप से करती है। आगामी दिनों में संस्था द्वारा जन सेवार्थ एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करने पर भी संस्था की मीटिंग में ट्रस्टीगणों द्वारा विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में सुनील गादीया, भरत सेठिया, अनीता गांधी, पुनीत सुराणा, अशोक बाफना, गौतमचंद मांडोत, प्रकाश चंद अलीजार, महावीर अलीजार आदि ट्रस्टीगण भी मौजूद रहे। मीटिंग के सफलतम आयोजन एवं स्वरुचि राजस्थानी भोज के साथ संपन्नता से पूर्व उपाध्यक्ष गौतमचंद धारीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

















