गौशालाओं को किया जा रहा अनुदान का त्वरित भुगतान-पंकज ओझा

निदेशालय गोपालन द्वारा प्रदेश की पंजीकृत पात्र गौशालाओं को त्यौहारी सीजन देखते हुए अनुदान का त्वरित भुगतान किया जा रहा है। निदेशक गोपालन, पंकज ओझा ने बताया कि गौशालाओं के अनुदान का भुगतान विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय चरण में कुल 3232 पंजीकृत गौशालाओं द्वारा अनुदान हेतु आवेदन किया गया। जिनमें से 2881 गौशालाओं की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई एवं 1614 गौशालाओं को लगभग 433.00 करोड़ रूपये का भुगतान आज दिनांक 15.10.2025 तक किया जा चुका है। 1240 गौशालाओं के बिल ई.सी.एस. हेतु वित्त विभाग में लम्बित है। निदेशालय लगातार उक्त भुगतान के संबंध में वित्त विभाग के सम्पर्क में है। वित्त विभाग द्वारा शीघ्र ही लम्बित बिलों का भुगतान कर दिया जावेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम चरण के अनुदान हेतु 3335 पंजीकृत गौशालाओं द्वारा आवेदन किया गया है। जिनमें से 3327 पात्र गौशालाओं में संधारित 13.59 लाख गौवंश हेतु राशि रूपये 556,83,31,500/- के बजट आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है।

abhay