ऐतिहासिक जीत के बाद पत्रकार संघ ने किया मुस्लिम सदर साहिल कुरैशी का भव्य स्वागत ।

​पत्रकार और व्यवसायी श्री कुरैशी को 198 वोटों की बड़ी बढ़त, विकास और सौहार्द की नई उम्मीदें

लखन ठाकुर की रिपोर्ट

​मंडलेश्वर। नगर के पत्रकार संघ ने हाल ही में हुए चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले मुस्लिम समाज के नव-निर्वाचित सदर साहिल कुरैशी का बुधवार को गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया। पत्रकार संघ कार्यालय पर आयोजित समारोह में साहिल कुरैशी को फूल-मालाएं पहनाई गईं और सदस्यों ने उन पर पुष्प वर्षा कर जीत की बधाई दी।
​साहिल कुरैशी की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने सीधे मतदान में जीत हासिल की है, जो जनता के बीच उनके मजबूत जनाधार का परिणाम है ।
*​पूर्व सदर को 198 वोटों से हराया*
​नगर के मुस्लिम सदर पद के इस चुनाव में साहिल कुरैशी ने अपने निकटतम और प्रभावशाली प्रतिद्वंद्वी, पूर्व सदर एवं वर्तमान पार्षद साबिर पठान को लगभग 198 वोटों के बड़े अंतर से पराजित कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की।
​पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष खलिद कुरेशी के अनुसार, चुनाव में कुल 934 वोट पड़े थे। साहिल कुरैशी ने निर्णायक बढ़त के साथ अपनी जीत सुनिश्चित की। उनकी यह जीत नगर की मुस्लिम समाज की राजनीति में एक बड़ा बदलाव मानी जा रही है।
*​पत्रकारिता और व्यवसाय से जनसंपर्क*
​नव-निर्वाचित सदर साहिल कुरैशी अपनी जीत से पहले नगर में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ-साथ पत्रकार के रूप में भी सक्रिय हैं। उनकी यह जीत उनके बहुमुखी व्यक्तित्व, सामाजिक कार्यों और जनता के बीच मजबूत पकड़ का प्रमाण है।
​पत्रकार संघ ने उम्मीद जताई है कि एक पत्रकार के रूप में जनहित के मुद्दों की समझ रखने वाले साहिल कुरैशी के नेतृत्व में मंडलेश्वर में विकास और सामाजिक सौहार्द के नए आयाम स्थापित होंगे।
*​भव्य स्वागत समारोह में जुटे पत्रकार*
​स्वागत समारोह के दौरान पत्रकार संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। नव-निर्वाचित सदर को बधाई देने वालों में अध्यक्ष भरत राठौड़, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश पंवार, सचिव समीर जैन, कोषाध्यक्ष नीलेश जैन, उपाध्यक्ष रामेश्वर कर्मा , दिनेश मेवाड़े सहित पत्रकार संघ के सदस्य प्रशांत कौशल, कृष्णपाल यादव, वीरेंद्र पाटीदार, सुनील गाडगे, अक्षय कुशवाह, सूरज खेड़े, संयम जैन, लखन ठाकुर, जितेंद्र जैन, दिलीप दसौंधी और बंटी ठाकुर सहित अन्य सभी सदस्यों ने साहिल कुरैशी के सम्मान में फूल वर्षा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

abhay