महिला हत्याकांड का त्वरित खुलासा

Quick disclosure of female murder case

• रीको थाना क्षेत्र में हुई वारदात, पति सहित एक अन्य गिरफ्तार; पुलिस की विशेष टीम की बड़ी सफलता

जयपुर 07 जुलाई। बाड़मेर जिले में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस थाना रीको ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के महज 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद विशेष पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
एसपी मीना ने बताया कि घटना 3 जुलाई 2025 को पुलिस थाना रीको के हल्का क्षेत्र बलदेव नगर में हुई, जहाँ एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु पाई गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रीको में 4 जुलाई को प्रकरण संख्या 75, धारा 103(1), 115(2), 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।
महिला की हत्या के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसका अनुसंधान वृताधिकारी गुड़ामालानी सुखाराम को सौंपा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के सुपरविजन में एक विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करना था।
सीओ सुखाराम के नेतृत्व में टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए प्रकरण में मृतका के पति मुकना राम पुत्र खरथा राम जाट निवासी बलदेव नगर बाड़मेर और शांति बाई पत्नी धर्माराम जाट निवासी रामनगर बाड़मेर को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
————-

abhay