Robbery of a 78-year-old man
exposed within 48 hours
ऑपरेशन खुलासा के तहत जैसलमेर से दबोचा गया आरोपी, मादक पदार्थ की लत पूरी करने के लिए की थी वारदात
जयपुर, 2 जुलाई। बाड़मेर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और “ऑपरेशन खुलासा” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। चौहटन रोड ओवरब्रिज के पास एक 78 वर्षीय बुजुर्ग से हुई 57,000 रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने मात्र 48 घंटों में पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है।
30 जून को बाड़मेर शहर में 78 वर्षीय हिराराम जाट नामक बुजुर्ग व्यक्ति बैंक से अपने 57,000 रुपये लेकर वापस जैसलमेर जाने के लिए चौहटन चौराहे पर थे। तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया और खुल्ले पैसे मांगने के बहाने चालाकी से रूपयों भरी पूरी थैली छीनकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने इस गंभीर मामले को व्यक्तिगत रूप से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस और वृताधिकारी वृत बाड़मेर रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया, जिसमें कोतवाली थाना और डीएसटी के जवान शामिल थे।
पुलिस टीमों ने सबसे पहले घटनास्थल और आरोपी के भागने के रास्तों पर लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी की पहचान हाकम पुत्र शकूराराम (23) निवासी भाचभर, थाना रामसर के रूप में हुई।
*200 किलोमीटर पीछा कर दबोचा*
आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस टीमों ने उसका करीब 200 किलोमीटर तक पीछा किया। बाड़मेर से लेकर शिव, फतेहगढ़ होते हुए जैसलमेर तक पुलिस ने जाल बिछाया। जैसलमेर में ट्रक यूनियन के पास जोगियों के डेरे में आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिली। जैसलमेर पुलिस के सहयोग से, बाड़मेर पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर हाकम जोगी को सफलतापूर्वक दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी हाकम जोगी ने बताया कि वह स्मैक और अन्य मादक पदार्थों का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए राह चलते लोगों से छीना-झपटी करता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं।
इस सफलता में थाना कोतवाली से थानाधिकारी बलभद्र सिंह और डीएसटी टीम प्रभारी महिपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से लूटी गई राशि की बरामदगी और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
————–

















