Saras received honor at national level
राजस्थान सहकारी डेयरी महासंघ (आरसीडीएफ) के ब्रांड सरस को भारतीय सेना को पिछले 40 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण दूध और दुग्ध उत्पादों की निरंतर आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीडीएफआई) और रक्षा मंत्रालय की ओर से सरस को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दिल्ली में आयोजित समारोह में आरसीडीएफ के महाप्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने यह सम्मान प्राप्त किया। राजस्थान की जयपुर डेयरी, अलवर डेयरी और भीलवाड़ा डेयरी संघों के माध्यम से सेना को प्रतिदिन एक लाख लीटर से अधिक दूध और दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति की जा रही है। सरस की आपूर्ति राजस्थान से लेकर कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और असम तक की जा रही है। सेना के साथ सरस का लगभग 250 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का व्यापार है। आरसीडीएफ की प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज ने इस सम्मान के लिए सेना और एनसीडीएफआई का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान गुणवत्ता, समयबद्ध आपूर्ति और विश्वास का प्रतीक है।

















