TAC meeting was held under the
chairmanship of MP Beniwal
संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल का नेटवर्क सुधारने के निर्देश
संवाददाता : मोहम्मद रफीक
नागौर
*नागौर* नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई,बैठक में सांसद ने जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड का नेटवर्क सुधार करवाने,नेटवर्क से वंचित ढाणीयों व गांव में टावर लगाने के निर्देश दिए,उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्रों को प्राइम लोकेशन पर स्थापित करने को कहा वहीं दूरसंचार से जुड़े कई प्रस्ताव बैठक में लिए | उन्होंने फाइव जी कि स्थिति को लेकर भी जानकारी ली,उन्होंने गांवों के पांच सरकारी संस्थानों में प्राथमिकता से इंटरनेट जोड़ने के निर्देश दिए ,बैठक में महाप्रबंधक ओमप्रकाश खत्री,सहायक महाप्रबंधक इंद्रसिंह, उप महाप्रबंधक हरिचरण सहित कई अधिकारी मौजूद रहे वहीं सांसद द्वारा नामित सदस्य भी रहे |
*गार्डों को रखने का प्रस्ताव लिया जाए* सांसद ने बीएसएनएल के सभी टावरों में गार्ड रखने के निर्देश दिए वहीं विभाग द्वारा दर्ज करवाई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट पर भी जानकारी तलब की

















