आवासन मण्डल की गुलमोहर अपार्टमेंट योजना की वरीयता निर्धारण लॉटरी सफलतापूर्वक सम्पन्न

The priority determination lottery of 
Gulmohar Apartment Scheme of 
Housing Board was successfully completed

4 जुलाई जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा मानसरोवर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट उच्च आय वर्ग के 160 फ्लैट्स हेतु वरीयता निर्धारण लॉटरी शुक्रवार को मण्डल के वृत्त द्वितीय , जयपुर कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस लॉटरी कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री प्रतीक श्रीवास्तव द्वारा की गई।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 12 मई से 11 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कुल 348 पात्र आवेदकों में से पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 160 आवेदकों का वरीयता क्रम निर्धारण किया गया है । यह लॉटरी प्रक्रिया मण्डल की स्ववित्त पोषित योजना के तहत संपन्न की गई।

राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हों, जिससे आमजन को किफायती, सुनियोजित एवं गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा सके।

आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने इस अवसर पर कहा की राज्य सरकार की मंशानुसार राजस्थान आवासन मण्डल की प्राथमिकता है कि राज्य के नागरिकों को योजनाबद्ध, सुरक्षित एवं आधुनिक जीवनशैली से युक्त आवास उपलब्ध कराए जाएं। हम पारदर्शी कार्यप्रणाली के माध्यम से विश्वास और गुणवत्ता के साथ लोगों का अपने आवास का सपना साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

abhay