एक माह पहले घर में घुसकर जमीनी विवाद को लेकर किया था हमला।
मनीष मिश्रा/मालाखेड़ा /अलवर:-
मालाखेड़ा अलवर। बरखेड़ा गांव में एक माह पहले झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है।मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में घर में घुसकर जमीनी विवाद के चलते मारपीट में मंगतूराम सैनी की जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने एक महीने तक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए। मंगलवार देर शाम बरखेड़ा गेट पर लोगों ने अलवर सिकंदरा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया था। इस पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां मृतक मंगतू राम सैनी के परिजनों ने मालाखेड़ा थाने के लापरवाह पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग रखी। रिपोर्ट दर्ज करने वाले हरचंद सैनी ने बताया कि एक महीने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी उनके परिवार को डराते – धमकाते रहे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया था। थाना अधिकारी हितेश कुमार शर्मा ने बताया बरखेड़ा में झगड़े के दौरान मंगतूराम सैनी की हत्या के मामले में पप्पू राम, महेश चंद पुत्र कालिया सैनी तथा बृजलाल पुत्र पप्पू को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।झगड़े की रिपोर्ट थी जिसमें उपचार के दौरान गंभीर घायल मंगतू राम माली की मौत हो गई हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

















