Tourism is not just a destination but
the soul of Rajasthan- Diya Kumari
भाजपा सरकार अब करेगी “राजस्थान टूरिज्म अवॉर्ड्स”
की शुरुआत
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म समिट एंड अवॉर्ड्स (IRTSA) – राजस्थान चैप्टर 3 में शिरकत इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन विकास को लेकर राजस्थान सरकार एक नए विज़न के साथ आगे बढ़ रही है। मेरा मानना है कि पर्यटन केवल एक गंतव्य नहीं, बल्कि राजस्थान की आत्मा है। पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार करते हुए भाजपा सरकार अब “राजस्थान टूरिज्म अवॉर्ड्स” की शुरुआत करेगी, ताकि पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा सके।
हम पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान कर चुके हैं। चाहे वह नई डेस्टिनेशंस हों, इन्फ्रास्ट्रक्चर हो, या मार्केटिंग और ब्रांडिंग की रणनीति। जल्द ही नई टूरिज्म पॉलिसी भी लाने की तैयारी है, जिससे राजस्थान वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। तीज महोत्सव को भी हम इस बार और भी भव्य बनाने पर काम कर रहे हैं।

















