Tree plantation drive of GNRF, a social
service organisation of Dawat-e-Islami
India, started with great enthusiasm
संवाददाता : मोहम्मद रफीक
नागौर
पर्यावरण प्रदूषण, वैश्विक तापवृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) और बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ने “पौधा लगाना है, पेड़ बनाना है” के संकल्प के साथ एक भव्य वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है, जो पूरे भारत में 7 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलेगा।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों जैसे विद्यालयों, धार्मिक शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों, मस्जिदों और सार्वजनिक स्थानों पर लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि उन्हें पेड़ बनाना और उनकी देखभाल करके एक हरा-भरा और सुरक्षित भारत बनाना है।
पैगंबर हज़रत मुहम्मद का कथन है जो कोई वृक्ष लगाए, और उससे मनुष्य या जानवर लाभ उठाएं, तो वह उसके लिए सतत पुण्य (सदक़ा-ए-जारिया) बन जाता है।
तफ़सीर कबीर, खंड 6, पृष्ठ 367
यह अभियान एक ओर इस्लामिक परंपरा के अनुसरण का माध्यम है, तो दूसरी ओर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायुमंडल और छायादार वातावरण तैयार करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है।
विषय पर विभिन्न शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं। आप भी इस अभियान में भाग लें!
अपने घर, मोहल्ले, गांव या संस्था में एक पौधा अवश्य लगाएं और प्रकृति को बचाएं।
क्योंकि सिर्फ पौधा लगाना ही काफी नहीं है, उसे पेड़ बनाना और उसकी देखभाल करना भी ज़रूरी है।
दावते इस्लामी हिंद नागौर के ज़िम्मेदार मुफ्ती रमज़ान अत्तारी,
दरगाह वक़्फ़ कमेटी के अध्यक्ष सूफ़ी हामिदुद्दीन हाजी शमशेर ख़ान मुफ़्ती मुश्ताक़ साहब,इमरान अत्तारी
फिरोज़ मदनी आबिद अशफ़ाक़ी,उस्मान ख़ान,नदीम ख़ान,इलियास ग़ौरी,जमील अत्तारी।

















