घरेलू विवाद की पीड़ित महिलाओं का सहारा बन रहा वन स्टॉप सेंटर

By Desk
On
 घरेलू विवाद की पीड़ित महिलाओं का सहारा बन रहा वन स्टॉप सेंटर

गोपेश्वर । चमोली जिले में सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित वन स्टॉप सेंटर घरेलू विवादों से पीड़ित महिलाओं का सहारा बन रहा है। चमोली के वन स्टॉप सेंटर अब तक पंजीकृत 237 मामलों में से 231 का निस्तारण किया जा चुका है। जबकि छह मामलों पर कार्रवाई गतिमान है।

सरकार की ओर से महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा को देखते हुए वर्ष 2019 में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर का संचालन शुरु किया था। सेंटर के माध्यम से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं का आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधा देने के साथ परामर्श, विधिक सहायता देने का कार्य किया जा रहा है, जिससे घरेलू विवादों से परेशान महिलाओं को विवादों के निस्तारण का सशक्त माध्यम मिला है।

अन्य खबरें  हरिद्वार में शीघ्र साकार हाेगी हर घर नल-हर नल जल की संकल्पना, 235475 कनेक्शन और 228 स्कीम पूर्ण

चमोली में संचालित वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि रावत ने बताया कि केंद्र में वर्ष 2019 से वर्तमान तक 237 घरेलू हिंसा और विवाद के मामले पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से वर्तमान तक 231 मामलों का निस्तारण कर लिया गया है। जबकि छह मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में वन स्टॉप सेंटर के स्थाई भवन रौली-ग्वाड़ में निर्माणाधीन है। जल्द ही भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद केंद्र का संचालन स्थाई भवन पर शुरु कर दिया जाएगा।

अन्य खबरें  गणेश जोशी ने 'सक्रिय सदस्यता' के लिए सौंपा आवेदन

वन स्टॉप सेंटर में पीड़िता को मिलती हैं ये सुविधाएं

अन्य खबरें  पीपीपी मोड से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालयः मंत्री धन सिंह रावत

सरकार की ओर से सेंटर के संचालन के लिए एक प्रशासक, एक अधिवक्ता, दो केस वर्कर, एक पैरा मेडिकल और एक तकनीकी सहायक की तैनाती की गई है। सेंटर में पीड़िता को आवास, भोजन और चिकित्सा की सुविधा दी जाती है। साथ आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क परामर्श सत्र, पुलिस और विधिक सहायता की सुविधा प्रदान की जाती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया-3' को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। इस फिल्म को फिलहाल लोगों का प्यार...
फिल्म 'सिंघम अगेन' ने पांच दिन में की डेढ़ साै कराेड़ से अधिक की कमाई
कैबिनेटः केंद्र सरकार एफसीआई में करेगी 10,700 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश
सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं
राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई 6 दिसंबर को
बस्तर संभाग के शासकीय कार्यालयों पर बिजली बिल बकाया एक अरब 16 करोड़ से अधिक
कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : घट गए 8745 मतदाता