कैबिनेट मंत्री गणेश ने आशा नौटियाल के पक्ष में मांगे वोट

By Desk
On
  कैबिनेट मंत्री गणेश ने आशा नौटियाल के पक्ष में मांगे वोट

गुप्तकाशी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव प्रचार के निमित्त केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत सतेराखाल मण्डल के दूरस्थ गांव वनथापला, गढ़ीधार काण्डई, महड़, जरमवाड़ गांवों में नुक्कड़ सभाएँ और जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में उपस्थित जन समूह और मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ क्षेत्र की पूर्व विधायक स्व. शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि अर्पित देते हुए कहा कि शैला रानी रावत ने सदैव केदारनाथ के विकास के लिए तत्पर रही। उन्होंने कहा कि आशा नौटियाल उस पार्टी की प्रत्याशी है। जिसका नेतृत्व विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करता है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ हमारी आस्था का केंद्र है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ से एक विशेष लगाव है। यहीं कारण हैं, कि 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ को संवारने के काम अगर किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के चौमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे है।

अन्य खबरें  कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुददा: आशा नाैटियाल

उन्होंने कहा कि विगत अगस्त माह में केदारनाथ में आई आपदा से प्रभावित हुए व्यवसायियों को राहत देने के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है। उन्होंने कहा कि आज माहौल भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में नजर आ रहा हैं। उन्होंने कहा कि केदारघाटी के चौमुखी विकास के लिए उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर आशा नौटियाल को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस अवसर पर जन संवाद के दौरान उन्होंने ग्रामीण की विभिन्न समस्याएं भी सुनी और समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिलाया।

अन्य खबरें  देहरादून में 12 दिसंबर से शुरू होगा 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस व अरोग्य एक्सपो

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 अठारह नवम्बर से गणेश पूजन से होगा कार्यक्रमों का आगाज अठारह नवम्बर से गणेश पूजन से होगा कार्यक्रमों का आगाज
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर की ओर से अठारह नवम्बर से जयपुर स्थापना दिवस के 297 वर्ष पूरे होने के...
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में करेंगे 180 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
नामी कंपनी में इंवेस्ट के नाम पर युवक से 24.68 लाख की ठगी
चार साै कैडेट्स ने 0.2 एमएम गन से किया अभ्यास
एरिया मजिस्ट्रेट के थप्पड़ मारने की घटना से अलवर के कर्मचारियों में आक्रोश
25वां पोलो सीजन 27 नवंबर से 30 दिसम्बर तक
राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्तार