बस्तर संभाग के शासकीय कार्यालयों पर बिजली बिल बकाया एक अरब 16 करोड़ से अधिक

By Desk
On
  बस्तर संभाग के शासकीय कार्यालयों पर बिजली बिल बकाया एक  अरब 16 करोड़ से अधिक

जगदलपुर  । विद्युत विभाग आम उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिजली का बिल भुगतान नहीं करने पर तो बेहद सख्त होता है, और बिजली कनेक्शन काटने में भी देर नहीं करता। लेकिन बस्तर संभाग में शासकीय विभागों का बड़ा बकाया विद्युत विभाग के लिए संकट साबित हो रहा है। कार्रवाई के अभाव में इन पर बिजली बिल का भुगतान लंबित होता जा रहा है।आलम यह है कि बस्तर संभाग के सातों जिलों में उपभोक्ताओं पर कुल एक अरब 77 करोड़ 80 लाख 49 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है। सबसे ज्यादा बकाया शासकीय कार्यालयों पर 1 अरब 16 करोड़ 32 लाख रुपये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में उपभोक्ताओं पर कुल एक अरब 77 करोड़ 80 लाख 49 हजार रुपए का बकाया है। इसमें शासकीय उपभोक्ताओं पर एक अरब 16 करोड़ 32 लाख रुपये और निजी उपभोक्ताओं पर 61 करोड़ 48 लाख रुपये का बिल लंबित है। दीपावली से पहले विद्युत कंपनी अपने उपकेंद्र, फीडर और लाइनों की मरम्मत और देख-रेख में लगी हुई थी। कंपनी के कर्मचारी जिनमें उपभोक्ताओं की फ्यूज कॉल्स को सुधारने और विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए काम कर रहे थे। इसी बीच कंपनी ने बकाया बिल की वसूली के लिए एक टीम भी बनाई थी, जो दिनभर बकायादारों के घरों और दुकानों पर जाकर वसूली का प्रयास कर रही थी, लेकिन इस मेंटनेंस कार्य में व्यस्तता के कारण वसूली अभियान धीमा हो गया।

अन्य खबरें  उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र

कार्यपालक निदेशक एसके. ठाकुर ने बताया कि सभी अभियंता मेंटनेंस कार्य के साथ-साथ बकाया वसूली पर भी ध्यान दे रहे हैं। वसूली हमारी रूटीन प्रक्रिया है, समय-समय पर हम बकायेदारों को नोटिस भी देते हैं। दीपावली की वजह से अभियान थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन अब हम पिछले महीने की लक्ष्य को पूरा करेंगे। 

अन्य खबरें  JMM सरकार दे रही घुसपैठियों को शरण, जानें पूरा मामला

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण
कृषि में नवाचार और सिंचाई सुविधाओं से बनेगा किसान समृद्ध- दिया कुमारी 
प्रदेश में बेहतर सड़क नेटवर्क विकसित करना हमारी प्राथमिकता:-दिया कुमारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की सौजन्य मुलाकात
उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित
बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने की अपील की
उपचुनाव : सपा—भाजपा का एक दूसरे पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप
राजस्थान में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री