राहुल गांधी पर हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार

By Desk
On
   राहुल गांधी पर हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार

असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हिंदू समाज को बांटने की जो साजिश रची है, ऐसा तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया था। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के दुश्मन राहुल गांधी समाज को बांटना चाहते हैं। सरमा ने दावा किया कि हेमंत सोरेन घुसपैठियों के लिए काम करते हैं। वह आदिवासी समाज के कल्याण के लिए काम नहीं करते। 

राहुल पर अपना हमला जारी रखते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह झारखंड के कल्याण के लिए काम नहीं करते। इसीलिए तो हम लोग कहते हैं एकजुट रहो, सुरक्षित रहो। भाजपा नेता ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री और कांग्रेस-जेएमएम नेता अपनी रैलियों में जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे साबित होता है कि वे घबराये हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि यहां तक ​​कि उन्होंने भी स्वीकार कर लिया है कि वे जीतने वाले नहीं हैं। हमें चुनाव प्रक्रिया या चुनाव आयोग, राज्य सरकार या केंद्र सरकार की भूमिका से कोई समस्या नहीं है। 

अन्य खबरें  JMM सरकार दे रही घुसपैठियों को शरण, जानें पूरा मामला

वहीं, आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड के सिमडेगा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मैं आपको मणिपुर के बारे में बताता हूं। भाजपा ने मणिपुर को जला दिया और आज तक, भारत के प्रधान मंत्री ने वहां का दौरा नहीं किया है। इसका मतलब है कि उन्होंने इस बात को मान लिया है कि मणिपुर जैसा कोई राज्य नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा के कारण मणिपुर जला।

अन्य खबरें  रातें होने लगी सर्द, अमरकंटक-पचमढ़ी सबसे ठंडे, कई शहरों का तापमान 20 डिग्री से कम

राहुल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि ये दलित और अल्पसंख्यकों के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की कोई भागीदारी नहीं है। देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग सक्षम हैं। आप में कोई कमी नहीं है। आप हर तरह का काम कर सकते हैं, लेकिन आपके रास्ते को रोका जाता है। मैंने संसद में जातिगत जनगणना की बात उठाई तो नरेंद्र मोदी चुप हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जहां भी जाते हैं, वो एक भाई को दूसरे भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं।

अन्य खबरें  उपराष्ट्रपति धनखड़ आज छत्तीसगढ़ के राज्य अलंकरण समारोह में होंगे शामिल

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया बड़ा ऐलान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया बड़ा ऐलान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि देश एलन मस्क के स्टारलिंक को सैटेलाइट इंटरनेट लाइसेंस देने के लिए...
खड़गे के आतंकी वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार
भारत पर क्या बड़ा ऐलान करने वाला है फ्रांस?
फोन की बैटरी चलेगी लॉन्ग-लास्टिंग, फॉलो करें इन टिप्स
रामलला को ला सकते हैं तो मथुरा और काशी को भी लाकर दिखाएंगे
प्रयागराज में लगभग 20,000 छात्र UPPSC कार्यालय के सामने धरने पर बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन
राज्य में अगर बीजेपी की सरकार आती है तो महिलाओं को एक रुपए में जमीन रजिस्ट्री की सुविधा प्रदान की जाएगी अमित शाह