कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

By Desk
On
  कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

कर्नाटक में वक्फ बोर्ड को लेकर बवाल जारी है। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक ऐसा दावा किया है जिससे राजनीतिक बवाल और भी बढ़ सकता है। प्रल्हाद जोशी ने आरोप लगाया कि पूरे कर्नाटक में एक नए तरह का जिहाद हो रहा है, जिसमें वक्फ बोर्ड किसानों, मंदिरों और अन्य लोगों की जमीनों के स्वामित्व का दावा कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल तुष्टिकरण की राजनीति की ऊंचाई पर पहुंच गया है और आरोप लगाया कि उसने एक तरह से अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण को अपना लक्ष्य बना लिया है।

प्रल्हाद जोशी ने आज कहा कि 500 वर्ष पूर्व चालुक्यों ने बीजापुर में एक मंदिर बनवाया था। वह भी वक्फ द्वारा अधिग्रहीत कर लिया गया है। किसी भी दिन आपकी संपत्ति वक्फ द्वारा अधिग्रहित की जा सकती है, यही आज कानून की स्थिति है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं कांग्रेस सरकार के इस रवैये की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंन ेकहा कि हमारे सांसद और भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि वे बीजेपी और उसके नेताओं को इस तरह धमकी नहीं दे सकते। 

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री ने अबुल कलाम की जयंती पर आजाद स्मृति स्मारक का किया लोकार्पण, दी श्रद्धांजलि

भाजपा नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश में वक्फ के जरिए एक नए तरह का 'जिहाद' हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और सिद्धारमैया के आचरण को देखते हुए वे पाखंडी नजर आते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि वह वक्फ संपत्तियों की रक्षा करेगी। हां। हमने कहा था। यह रिकॉर्ड पर है। हमने जो कहा है वह मौजूदा वक्फ संपत्तियां हैं जिन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कब्जा कर लिया है और लूट लिया है, उन्हें बचाया जाएगा। 

अन्य खबरें  एसडीएम को थप्पड़ मारने जैसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं : शेखावत

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण
कृषि में नवाचार और सिंचाई सुविधाओं से बनेगा किसान समृद्ध- दिया कुमारी 
प्रदेश में बेहतर सड़क नेटवर्क विकसित करना हमारी प्राथमिकता:-दिया कुमारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की सौजन्य मुलाकात
उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित
बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने की अपील की
उपचुनाव : सपा—भाजपा का एक दूसरे पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप
राजस्थान में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री