कर्नाटक के स्‍कूलों और कॉलेज में कर दी गई छुट्टियॉ

By Desk
On
  कर्नाटक के स्‍कूलों और कॉलेज में कर दी गई छुट्टियॉ

कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले की कुछ ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बीतम्मा गिरोह के अतिक्रमण के कारण एहतियात के तौर पर स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है गांवों में हाथियों को पकड़ने के लिए प्रोग्राम चलाया है ऐसे में ग्राम पंचायतों में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने 11 गांवों में निषेधाज्ञा लगाने का आदेश जारी किया है वहीं कुछ ग्राम पंचायत के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है

जंगलों में बढ़ रहे जानवरों की वजह से कॉफी, काली मिर्च और केले की फसलें पूरी तरह नष्ट हो जाती हैं साथ ही लोगों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जानकारी के मुताबिक रीकट्टे गांव के कॉफी बागान में जंगली सूअरों ने डेरा जमा रखा है और पूरी फसल खराब कर रहे हैं ऐसे में इनको पकड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से प्रोग्राम चलाया जा रहा है

अन्य खबरें रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

जिला प्रशासन ने दिया ये आदेश

अन्य खबरें  विरोध प्रदर्शन के बीच बोले मोहन यादव

चिक्कमगलुरु तालुक मग्निहल्ली और वस्त्रे ग्राम पंचायत व्याप्री गांवों जैसे मट्टावारा, दंबदहल्ली, शिरागुंडा, डुंगेरे, मूग्रिहल्ली और वस्त्रे ग्राम पंचायत रेंज के अलादागुड्डे, वस्त्रे, नंदिकेरे, दहुलुवाले, समसे, दिन्नेकरे गांवों में दल लोगों की सुरक्षा और जानवरों को पकड़ने के लिए घूम रहा है.जिला प्रशासन ने अपने आदेश में जनता से सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी अल्लूर क्षेत्र चिक्कमगलुरु ने आसपास के गांवों को जहां जंगल स्थित है, 10-11-2024 को शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक और 11-11-2024 की रात 9 बजे तक पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है.

अन्य खबरें मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से हुई नए साल की शुरूआत, भोपाल-उज्जैन में छाया घना कोहरा

स्टाफ की आवाजाही पर रोक

जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त गांवों में जनता की सुरक्षा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू की गई है जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा होने के कारण छात्रों और स्कूल-कॉलेज स्टाफ की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News