जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

By Desk
On
  जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सीएम योगी जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी रही। जिसके मुखिया अखिलेश यादव हैं। योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच तलाक हो गया है।

चुनावी सभाओं में सीएम योगी ने नया नारा दिया। मुख्यमंत्री ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा क्रूर गुंडा। अब मैं कह सकता हूं, जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

अन्य खबरें  योगी के बटेंगे तो कटेंगे से अजित पवार ने बनाई दूरी

मुजफ्फरनगर की मीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के कारनामों को सभी देख रहे हैं। बेटियों के साथ क्या हो रहा है। अयोध्या से लेकर कन्नौज तक देखा गया। सपा का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। बेटियों और बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं। इनके सोशल मीडिया हैंडल को देखिए। कितनी घटिया पोस्ट करते हैं। यह समाजवादी पार्टी के असली कृत्य को दिखाता है। योगी ने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

अन्य खबरें  काशी विश्वनाथ धाम में श्री हरि भगवान विष्णु की होगी विशेष पूजा

सीएम योगी ने कहा कि नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का किसी को मौका नहीं देंगे। इसलिए यह तय किया गया कि पुलिस की भर्ती में 20 प्रतिशत स्थान बेटियों को देंगे। बेटियां पुलिस में होंगी तो सपाई किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करेंगे तो उनका लात-घूंसा से उपचार किया जा सकेगा।

अन्य खबरें  अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

उपचुनाव की तारीख एक टलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले ये(उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं, क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी।

सीएम योगी ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि चांद न दिखे तो ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है… लेकिन जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली गई तो जनता खुश हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया।
  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला जुला कारोबार ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला जुला कारोबार
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट...
गंगा महोत्सव की दूसरी निशा:साधो दी बैंड की खास प्रस्तुति,सदानीरा के तट पर संगीत की त्रिवेणी
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अब अलग-अलग फाइल लगाने की नहीं होगी जरूरत-आरती डोगरा
पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आधे से ज़्यादा कार्मिक पाए गये अनुपस्थित
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया बड़ा ऐलान
खड़गे के आतंकी वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार
भारत पर क्या बड़ा ऐलान करने वाला है फ्रांस?