बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ, इसलिए...

By Desk
On
  बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ, इसलिए...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के नेतृत्व, नीति व नेताओं को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं. करहल में उन्होंने अखिलेश यादव की बयान पर कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने आरोप मढ़ा कि कश्मीर को फिर से आतंकवाद का गढ़ बनाने के लिए शरारत प्रारंभ हो चुकी है. 

सीएम योगी ने कहा कि उनका आचरण अपने पिता और सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की भावनाओं के विरुद्ध है. अखिलेश यादव की सपा कांग्रेस की गोदी में खेल रही है. कांग्रेस ने इमरजेंसी में नेताजी को बंद किया था. नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे. वे कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है, लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है. 

अन्य खबरें  महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के शोरुम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

सपा का सत्यानाश करने पर उतारू हैं अखिलेश- सीएम
उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है. कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है. बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरीवालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है. 

अन्य खबरें  घर पर बुलडोजर चलाया, कोर्ट ने योगी सरकार पर 25 लाख का जुर्माना लगाया

सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह ने राममनोहर लोहिया को आदर्श बनाया था. डॉ. लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी वह है, जो संपत्ति व संतति का मोह न करें, फिर भी सपा में सारा पद एक ही परिवार को चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि सपा रामद्रोही है. वे राम मंदिर का दर्शन करने नहीं गए क्योंकि उन्हें लगता था कि वोट बैंक खिसक जाएगा. करहलवासी उनसे कहें कि आप कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते तो हमारा वोट लेने क्यों आते हैं. हम आपसे बॉय-बॉय करते हैं. 

अन्य खबरें  प्रयागराज में लगभग 20,000 छात्र UPPSC कार्यालय के सामने धरने पर बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. हमने करके दिखा दिया. श्रीकृष्ण-कन्हैया हम आएंगे, मथुरा में भी जनभावना का सम्मान कराएंगे, क्या सपा इस पर सहमत है. क्या सपा मथुरा-वृंदावन को लेकर सरकार की सोच का समर्थन करेगी. उन्हें वोट चाहिए, लेकिन कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं. वे इस पर मौन हैं. सरकार मथुरा, गोकुल, बरसाना, बलदेव और वृंदावन तीर्थों का विकास कर रही है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला जुला कारोबार ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला जुला कारोबार
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट...
गंगा महोत्सव की दूसरी निशा:साधो दी बैंड की खास प्रस्तुति,सदानीरा के तट पर संगीत की त्रिवेणी
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अब अलग-अलग फाइल लगाने की नहीं होगी जरूरत-आरती डोगरा
पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आधे से ज़्यादा कार्मिक पाए गये अनुपस्थित
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया बड़ा ऐलान
खड़गे के आतंकी वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार
भारत पर क्या बड़ा ऐलान करने वाला है फ्रांस?