अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

By Desk
On
    अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

 लखनऊ। राम नगरी अयोध्या में 11 नवम्बर को पंचकोसी परिक्रमा में अवध सहित कई प्रांतों के श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। भगवान राम और उनकी नगरी के प्रति अगाध आस्था ऐसे लाखों लोगों को एक सतह पर खड़ा करती है, इसको पुष्टि परिक्रमा में उमड हर वर्ग के भक्तों से होती दिखी। कार्तिक माह का पवित्र समय चल रहा है और इस माह में अयोध्या में पंचकोशी की परिक्रमा हर साल होती है और इस परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु अयोध्या धाम की सांस्कृतिक सीमा की परिक्रमा करते हैं। यह परिक्रमा लगभग 10 से 15 किलोमीटर तक होती है, जिसमें श्रद्धालु एक-एक पग बढ़ाते हुए जय श्री राम का उद्घोष करते हुए परिक्रमा करते हैं।

खास बात यह है कि इस वर्ष, प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली बार पंचकोशी की परिक्रमा हो रही है, जिसमें लाखों भक्त शामिल हो रहे हैं। इस पवित्र परिक्रमा का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था का पालन करना ही नहीं है, बल्कि इसे पुण्य और मुक्ति का रास्ता भी माना जाता है। अयोध्या में पंचकोशी की परिक्रमा करने से भक्तों को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और यह एक दिव्य अनुभव के रूप में देखा जाता है।

अन्य खबरें  औरतों की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने जारी किए प्रस्ताव

पिछले वर्ष जहां 25 लाख श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा में हिस्सा लिया था, वहीं इस वर्ष अनुमान है कि लगभग 30 लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या में पहुंचेंगे. प्रशासन ने इस ऐतिहासिक और पवित्र घटना को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, कार्तिक माह में होने वाली पंचकोशी की परिक्रमा 11 नवंबर से प्रारंभ हो गई है, 11 नवम्बर दोपहर 1.54 बजे पंचकोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्त था, लेकिन भद्रा के कारण यह परिक्रमा दोपहर 2.45 बजे से शुरू हुई और इसका समापन 12 नवंबर को सुबह 11.38 बजे होगा। इस दौरान ही लाखों श्रद्धालु पंचकोशी की परिक्रमा करेंगे। 

अन्य खबरें  सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 गुजरात के ज़ेवर कारोबारी  कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार
अयोध्या । गुजरात राज्य के सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने दस कर्मचारियों सहित साइकिल...
बघौली चीनी मिल के पेराई सत्र का उदघाटन
निशुल्क ग्लूकोमीटर, लिटरेचर एवं किट का वितरण
ऑटो चालकों का प्रदर्शन, मांगे नहीं मानीं तो करेंगे चक्काजाम
माता अहिल्याबाई होलकर आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान- डॉ. मधुरमोहन रंगा
वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, एसडीएम को जड़ा थप्पड़
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान