भारत पर क्या बड़ा ऐलान करने वाला है फ्रांस?

By Desk
On
   भारत पर क्या बड़ा ऐलान करने वाला है फ्रांस?

भारत के मित्र देश फ्रांस ने एक ऐसा दावा किया है जिसे सुनकर हरेक देशवासी खुशी से झूम उठेंगे। फ्रांस का दावा अगर सही है तो भारत पूरी दुनिया में तहलका मचा देगा। फ्रांस ने ऐलान किया है कि उसे भारत का मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनारा पसंद आ गया है। फ्रांस ने कहा है कि वो पिनाका रॉकेट सिस्टम का मूल्यांकन कर रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो फ्रांस भारत का पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम खरीद सकता है। ये खबर इतनी बड़ी है कि देश विदेश सभी जगह इसकी चर्चा हो रही है। अगर ये डील हो गई तो फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का पहला परमानेंट मेंबर होगा जो पूरी तरह से भारत में बने खतरनाक हथियार को खरीदेगा। आपको बता दें कि पिनाका रॉकेट सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी है। ये शुरुआत से लेकर अंत तक भारत में ही बना है। ऐसे में फ्रांस पहला ताकतवर विकसित देश हो सकता है जिसके हाथों में पिनाका रॉकेट सिस्टम होगा। 

भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर भारत के देसी पिनाका का नाम रखा गया। एक ऐसा मिसाइल सिस्टम जो पलक झपकते दुश्मन को खाक कर देगा। 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागेगा जिसके बाद सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आएगा। भारत में स्वदेशी तौर पर विकसित की गई पिनाका रॉकेट सिस्टम के तीन वैरिएंट हैं। एमके-1, एमके-2, एमके-3 और तीनों के अलग-अलग वैरिएंट हैं। इसकी अधिकतम रेंज 120 किलोमीटर तक है। पलक झपकते ही ये अपने साथ पूरे 72 रॉकेट दाग देता है। इसे डीआरडीओ ने तैयार किया है। पहले वेरिएंट एमके-1 का रेंज 45 किलोमीटर तक है। दूसरे वैरिएंट एमके-2 की रेंज 90 किलोमीटर तक है। तीसरे और सबसे एडवान्सड  वेरिएंट एमके-3 का रेंज 120 किलोमीटर तक है।  

अन्य खबरें दिल्ली से काठमांडू आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

भारत अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों को डिफेंस सॉफ्टवेयर या हथियारों के स्पेयर पार्ट्स बेचता था। मगर पहली बार फ्रांस जैसे देश को पूरा हथियार  बेचने पर बात हो रही है। इस डील का भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट्स पर जबरदस्त असर पड़ सकता है। भारत के हथियारों पर पूरी दुनिया का भरोसा बढ़ जाएगा। अगर फ्रांस ने पिनाका सिस्टम खरीद लिया तो ये भारत के स्वदेशी हथियारों का सबसे बड़ा प्रचार होगा। भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट्स लगातार बड़ रहे हैं। लेकिन फ्रांस की डील स्वदेशी हथियारों के एक्सपोर्ट में उछाल ला सकती है। भारत पहले ही  अर्मेनिया को पिनाका रॉकेट सिस्टम दे चुका है। भारत ने फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइल भी दी है।
 

अन्य खबरें  जयशंकर ने अपने खास दूत को अचानक तालिबान से मिलने क्यों भेजा?

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 गुजरात के ज़ेवर कारोबारी  कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार
अयोध्या । गुजरात राज्य के सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने दस कर्मचारियों सहित साइकिल...
बघौली चीनी मिल के पेराई सत्र का उदघाटन
निशुल्क ग्लूकोमीटर, लिटरेचर एवं किट का वितरण
ऑटो चालकों का प्रदर्शन, मांगे नहीं मानीं तो करेंगे चक्काजाम
माता अहिल्याबाई होलकर आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान- डॉ. मधुरमोहन रंगा
वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, एसडीएम को जड़ा थप्पड़
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान