माता अहिल्याबाई होलकर आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान- डॉ. मधुरमोहन रंगा
अजमेर । भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के सामने सर्वगुण संपन्न आदर्श नारी का श्रेष्ठ प्रतिमान रहा है माता अहिल्याबाई होल्कर का संपूर्ण जीवन।
यह विचार पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में माता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विचार गोष्ठी में उपस्थित विद्यार्थियों एवं मातृशक्ति को संबोधित करते हुए अंबिकापुर विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के पर्यावरण विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ माधुर मोहन रंगा ने व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा की सामान्य चरवाहे की बेटी से लेकर मालवा की रानी के रूप में माता अहिल्याबाई का जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणा का महत्वपूर्ण स्रोत है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि भारत में षडयंत्र पूर्वक यह विमर्श स्थापित करने की चेष्टा वर्षानुवर्ष की गई कि यहां महिलाएं सदैव दबी कुचली रही हैं लेकिन माता अहिल्या का जीवन चरित्र सुनने के बाद सहज ही यह अनुभव होता है कि भारत की महान नारियों ने समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया इसी उद्देश्य से समय-समय पर विद्यालय इस प्रकार के विचार गोष्ठियों का आयोजन अपने विद्यार्थियों और उनके विभागों के लिए करवाता रहता है।
इस अवसर बालिकाओं के लिए माता अहिल्या बाई बनो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा प्रभात की विद्यार्थी लक्ष्मी सेन पुत्री नारायण सेन रही जिसे अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
Comment List