शाहपुरा-पीताम्बर श्याम मन्दिर विवाद, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जहाजपुर बंद
भीलवाड़ा । शाहपुरा जिले के जहाजपुर में झलझूलनी एकादशी के दौरान पीताम्बर श्याम मन्दिर की बेवाण यात्रा पर मस्जिद के पास से हुए पथराव के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दो माह बीत जाने के बाद भी हिन्दू समाज की 14 सूत्रीय मांगों को प्रशासन द्वारा न माने जाने पर गुरूवार से कल्याण मन्दिर के बाहर शुरू हुआ धरना दूसरे दिन भी जारी है। शुक्रवार को हिन्दू समाज के आह्वान पर पूरा जहाजपुर कस्बा बंद रहा।
इस प्रकरण में पुलिस की संदिग्ध भूमिका को लेकर समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। शशिकांत पत्रिया ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और उनका शांतिपूर्ण आंदोलन कुचलने पर आमादा है। दूसरी ओर, आंदोलन में जहाजपुर के विधायक गोपीचंद मीणा और भाजपा संगठन की निष्क्रियता को लेकर भी हिन्दू संगठनों के बीच असंतोष बढ़ रहा है।
धरना स्थल पर हिन्दू संगठनों के कई सदस्य, विशेषकर युवा, रात भर डटे रहे। हिन्दू संगठनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी 14 सूत्रीय मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक अनिश्चितकालीन धरना और बंद जारी रहेगा। कल्याण राय मंदिर के बाहर धरना स्थल पर बजरंग दल के जिला संयोजक श्यामलाल गुर्जर और विहिप के एडवोकेट जितेंद्र मीणा ने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के चलते यह आंदोलन मजबूरन जारी रहेगा।
इससे पूर्व गुरुवार को प्रशासन और पुलिस से वार्ता के लिए जा रहे चार हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने कस्बे में विरोधस्वरूप बाजार बंद करवा दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा चार अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें 32 प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक गिरफ्तारी दी।
Comment List