उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महाराज सवाई जयसिंह जी द्वितीय की जयंती पर किया प्रतिभाओं को सम्मानित !
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महाराज सवाई जयसिंह जी द्वितीय की जयंती के उपलक्ष पर श्री राजपूत सभा जयपुर द्वारा आयोजित समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे समाज के गणमान्य बंधुओं, माताओं-बहनों और समाज के युवाओं को संबोधित कर एक सभ्य समाज के रूप में समृद्ध एवं विकसित राजस्थान के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने हेतु आह्वान किया और साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बड पिपली धाम के महाराज पदमेन्द्र नाथ,श्री राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक देवी सिंह शेखावत, रविंद्र सिंह भाटी, समाजसेवी महावीर सिंह सरवड़ी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, राजपूत सभा के समस्त पदाधिकारीगण, मातृशक्ति एवं युवा शक्ति उपस्थिति रही।
Comment List