दिल्ली में साहित्य के महाकुंभ की अद्भुत झलक

By Desk
On
   दिल्ली में साहित्य के महाकुंभ की अद्भुत झलक

जयपुर । "दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन" के रूप में विख्यात जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 18वाँ संस्करण, 30 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होगा। मुख्य फेस्टिवल से पहले, कार्यक्रम की आयोजक टीमवर्क आर्ट्स ने लीला पैलेस, नई दिल्ली में हाल ही में इसका दिल्ली-प्रीव्यू आयोजित किया, जिसमें इस आयोजन की तैयारियों और कार्यक्रमों की एक झलक पेश की गई।

इस वर्ष फेस्टिवल की थीम उन विचारों और किताबों पर आधारित है, जिन्होंने हमारी दुनिया को गहराई से प्रभावित किया है और हमारी कल्पना को उड़ान दी है।

अन्य खबरें  उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह का गहलोत पर हमला:

लोकतंत्र और समानता पर आधारित सत्र, न्याय और संवैधानिक आदर्शों को गहराई से समझने का प्रयास करेंगे।। जहां एक ओर क्राइम-फिक्शन जैसी सदाबहार शैली इसमें रहस्य और रोमांच का तड़का लगाएगी, वहीं दूसरी ओर जीवनियाँ और संस्मरण शैली की किताबें असाधारण लोगों के जीवन और उनकी दुनिया की बारीकियों से हमें परिचित कराएंगी। वहीं खाने के शौकीनों के लिए गैस्ट्रोनॉमी थीम, स्वाद की उस परंपरा का जश्न मनाएगी जो सरहदों के पार संस्कृतियों को जोड़ती है। इसके अलावा, नाटक, सिनेमा, इतिहास और संस्कृति पर आधारित सत्र हमारी सामूहिक विरासत से जुड़ी कथाओं पर एक विस्तृत दृष्टिकोण हमारे सामने रखेंगे।

अन्य खबरें  भजनलाल शर्मा ने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से की मुलाकात

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News