कांग्रेस नेता अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर KDA का बुलडोजर,

By Desk
On
  कांग्रेस नेता अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर KDA का बुलडोजर,

कोटा। कांग्रेस नेता और पूर्व आरसीए उपाध्यक्ष अमीन पठान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) ने शनिवार को पुलिस की मदद से अनंतपुरा इलाके में स्थित अमीन पठान की 'अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी' पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। KDA ने 38 हजार स्क्वायर फीट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया, जिसमें 24 हजार स्क्वायर फीट की क्रिकेट एकेडमी और 14 हजार स्क्वायर फीट पर अन्य अवैध निर्माण शामिल था।
इस कार्रवाई में पांच जेसीबी की मदद ली गई और कार्रवाई सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली। कार्रवाई में एडिशनल एसपी महावीर शर्मा, तहसीलदार हिम्मत राव, और पुलिस की 300-400 जवानों की टीम शामिल थी। KDA ने 26 दिसंबर को अमीन पठान को 15 दिन का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

इसके अलावा, 13 जनवरी को वन विभाग ने भी इस इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध पिच और निर्माण को ध्वस्त किया था और 50 पीपल के पौधे लगाए थे। इस कदम से पहले भी मई 2024 में वन विभाग और पुलिस ने अमीन पठान के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया था, जहां उन्होंने 15 बीघा वन भूमि पर निर्माण किया था।

अन्य खबरें राजस्थान को पर्यटन में नम्बर वन बनाने के लिए पर्यटकों को मिले यूनिक अनुभवः दिया कुमारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News