खुद की जमीन पाने के लिए पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

नरसिंहपुर गोटेगांव मुकेश राय

गोटेगांव-विगत दिवस जनसुनवाई में शिकायतकर्ता लोचन सिंह लोधी द्वारा की गई शिकायत में बताया गया था कि उनकी पैतृक भूमि देवनगर पुराना तहसील गोटेगांव क्षेत्र में स्थित है जो की लाल सिंह लोधी द्वारा किसी अन्य विक्रेता से किराए कर भूमि पर निर्माण क्रय किया गया है। इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है शिकायतकर्ता लाल सिंह लोधी द्वारा मीडिया को बताते हुए कहा कि लोचन सिंह द्वारा मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए थे कि मेरे द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किया गया है वह गलत है उनके पिता भोपत सिंह लोधी ने जमनाप्रसाद कोरी को सन् 1976 में जमीन बेज दी गई थी। और वर्तमान में जो नक्शा कटा गया है वह साढ़े तीन एकड़ की जगह ढाई एकड़ का कटा है। और इस जगह में लोचन सिंह का कब्जा पहले था अब नहीं है अब मेरा कब्जा है। इस संबंध में मेरे द्वारा आवेदन देकर कलेक्टर को 20 बार अवगत कराया है लेकिन मेरे आवेदन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध में राजस्व मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुका हूं।

abhay