जिला कलेक्टर ने किया रक्तदान, टीबी मरीजों को वितरित किए पोषण किट

District collector donated blood, 
distributed nutrition kits to TB 
patients

जिला स्थापना दिवस पर प्रेरणादायी पहल

51 रक्तदाताओं में 10 ने पहली बार किया रक्तदान, 14 टीबी मरीजों को निक्षय किट

सुखवन्त सिंह संवाददाता जिला हनुमानगढ़ , 12 जुलाई। जिले के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर व टीबी मरीज हेतु निक्षय मित्र ने मानव सेवा का संदेश दिया। हनुमानगढ़ टाऊन स्थित जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने स्वयं रक्तदान कर सभी को प्रेरणा दी। उन्होंने आमजन और युवाओं को समाज सेवा में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें से 10 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर मिसाल पेश की। इसी कड़ी में, जिला क्षय नियंत्रण केंद्र हनुमानगढ़ में भी टीबी उन्मूलन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 14 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों ने मरीजों को नियमित दवा लेने और संतुलित आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि टीबी जैसी बीमारी का इलाज संभव है, बस हमें समय पर जांच, नियमित दवा और पौष्टिक आहार को प्राथमिकता देनी होगी।

शिविर में जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू, श्री विकास गुप्ता, श्रीमती गुलाब सिंवर, प्राचार्या डॉ. कीर्ति शेखावत, श्रीमती राजविंद कौर, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकर सोनी, नर्सिंग अधीक्षक श्री वेदप्रकाश व श्री श्रवण चायल सहित अनेक अधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।
_____

abhay