दो विभागों की लापरवाही के चलते आम जनता की जान माल के साथ खिलवाड़

Due to the negligence of two departments,
 the lives and property of the common 
people are being played with

दीपक शर्मा बामनवास

देहरादून/ मसूरी/दो विभागों की लापरवाही के चलते आम जनता की जान माल के साथ खिलवाड़

मामला है देहरादून के मसूरी रोड स्थित आर्मी ईको टास्क फोर्स कैंपस के सामने का जहां करीब डेढ़ महीने दिन पहले तेज बारिश के कारण एक पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया था, जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन वन विभाग ने विद्युत विभाग का हवाला देते हुए कहा कि ये काम विद्युत विभाग का है, जब विद्युत विभाग से बात की तो विद्युत विभाग ने वापस वन विभाग से कहने की कही कि ये वन विभाग का काम है। वन विभाग का गार्ड जब देखने आया तो बोला कि बिजली लाइन में करंट आ सकता है पहले विद्युत विभाग लाइन कटेगा तब देखेंगे।
गौरतलब है कि इसकी जानकारी इलाके के रेंजर को फोन और वॉट्सएप के जरिए दे दी गई जब फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो डीएफओ को भी दे दी गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब कि भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड में अलर्ट के चलते मंत्री ने कह भी रखा है कि कोई भी पेड़ क्षति ग्रस्त हो उसे तुरंत हटाया जाए बावजूद इसके दोनों विभागों की खींचतान में अगर ये पेड़ बिजली की लाइन के साथ गिर जाता है तो जन हानि होने की आशंका से नहीं नकारा जा सकता।

abhay