जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में जगह मिलना प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम-दिया कुमारी

Jaipur getting a place in the top 5 
global tourist cities is the result 
of Prime Minister 
Modi's vision - Diya Kumari

बताया डबल इंजन सरकार के प्रयासों

*जयपुर, 21 जुलाई 2025*

राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की सूची में विश्व के शीर्ष पांच पर्यटन शहरों में स्थान मिलने पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के सतत प्रयासों का प्रतिफल बताया है।

*उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा*

“यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पर्यटन को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की सोच, ‘डबल इंजन की सरकार’ की नीति, और राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का ही नतीजा है कि आज जयपुर जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक शहर को दुनिया में इतना सम्मान मिला है।”

*उन्होंने पर्यटन विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि* – राज्य सरकार द्वारा पर्यटन अवसंरचना, संस्कृति संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनसे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिल रही है।

*प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं*

दिया कुमारी ने इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान हर उस व्यक्ति की मेहनत का फल है जो राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, मेहमाननवाजी और परंपरा को दुनिया के सामने गर्व से प्रस्तुत करता है।उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में राजस्थान और जयपुर विश्व पर्यटन मानचित्र पर और भी ऊंचाइयों को छुएंगे।

abhay