मुजफ्फरपुर, 19 जुलाई 2025 – स्ट्रैटेजिक ट्रेनर्स एंड मेंटर्स एसोसिएशन (एसटीएमए) ने जीविका उद्यमियों के लिए लीन कार्यशाला की व्यवस्था की। यह कार्यशाला एमएसएमई मंत्रालय के माध्यम से एमसीएल्स लीन स्कीम के तहत पालना घर बैग क्लस्टर में आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं लीन मैनेजमेंट विशेषज्ञ संजय कुमार ने विस्तृत रूप से लीन मैनेजमेंट स्कीम के बारे में बताया और निबन्धित होने के फायदे पर प्रकाश डाला। उन्होंने जीविका के सभी लोगों से कहा कि अपना उद्यम आधार बनाएं ताकि एमसीएलएस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त किया जा सके।
कार्यक्रम में बेला औद्योगिक क्षेत्र बियाडा के एरिया मैनेजर शहादा, लघु उद्योग भारती के समन्वय प्रकाश एवं बिहार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसके वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शहादा जी ने महिलाओं के अंदर उद्यमिता को बढ़ाने हेतु हर संभव सरकारी सहायता प्रदान करने का संकल्प किया।
प्रबन्धन विशेषज्ञ बीके भास्कर ने सभी को मन के संकल्पों में लचीलापन अपनाने की सलाह देते हुए सभी को ध्यान का अभ्यास करवाया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 जीविका दीदियों ने भाग लिया।

















