कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शेफाली जरीवाला की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. शेफाली जरीवाला को बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया था, जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें ‘डेड ऑन अराइवल’ घोषित कर दिया. शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके अंधेरी स्थिति लोखंडवाला के घर बीती रात मुंबई पुलिस पहुंची थी, जहां फोरेंसिक टीम भी उस दौरान मौजूद थी. ऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं. शेफाली जरीवाला की मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
शेफाली जरीवाला रियालिटी शो ‘बिग बॉस-13’ का भी हिस्सा रही थीं. ‘बिग बॉस-13′ की वह दूसरी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला की भी मौत हार्ट अटैक के बाद हो गई थी. बताया जा रहा है कि बीती रात शेफाली जरीवाला की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. तबीयत इतनी बिगड़ी कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शेफाली जरीवाला की मौत रास्ते में हो गई थी. रात लगभग 12.30 बजे अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल में उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अब पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.
शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. वे साल 2002 में आए ‘कांटा लगा’ गाने के रीमिक्स वीडियो से घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद उन्हें लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानने लगे थे. हालांकि उस समय इस गाने को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे, लेकिन शेफाली को और पहचान मिली. शेफाली ने बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेकर भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी.

















