मारपीट की घटना को लेकर संत कबीर मेहरा झरिया समाज संगठन ने सोपा ज्ञापन

                              नरसिंहपुर गोटेगांव/

मुकेश राय
गोटेगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम श्रीनगर में दो युवाओं के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की घटना के विरोध में गोटेगांव संत कबीर मेहरा झारिया समाज संगठन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी गोटेगांव देवती परतें को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि दिनांक 15,6,2025 को विनय मेहरा और उसके साथी को रात्रि के समय असामाजिक तत्वों द्वारा बहुत ही क्रूरता पूर्वक नग्न करके लात घूसों से मारा पीटा गया जिसका वीडियो वायरल हुआ है उक्त आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे एवं इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त रोक लगा दी जाए, वहीं संगठन ने मांग की है कमजोर वर्ग के साथ इस प्रकार के अमानवीय कृत्य को रोकने के लिए विशेष कार्रवाई की हिदायत दी जावे, संगठन ने कहा कि इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए वरना संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा
इस दौरान अध्यक्ष बुधराज झारिया,प्रमोद झारिया,कैलाश झारिया गोरेलाल मेहरा,जयकिशन झारिया, समाज सेवी परशुराम छिरा,लक्ष्मण बझैया सहित अन्य लोग उपस्थित है

abhay