नवागत एसडीओपी से स्थानीय पदाधिकारिओं ने की भेंट

Local officials met the newly arrived 
SDOP

गोटेगांव मुकेश राय

क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के विक्रय पर लगाए रोक

गोटेगांव – विगत दिवस नगर के स्थानीय समाजसेवी संगठन ने नवागत एसडीओपी से मुलाकात की आगे बताया कि हमारा समाज आज जिन सामाजिक चुनौतियों से जूझ रहा है उसमे नशा, अपराध, महिला सुरक्षा व युवाओं का भटकाव प्रमुख है इन समस्याओं से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी जिसमें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता श्रीवास्तव, घनश्याम लोधी, नरेश मरावी, प्रभा विश्वकर्मा, मंजुला गुप्ता, अनिता राय ने नव नियुक्त अधिकारी मनीष त्रिपाठी से भेंट की एवं सामाजिक बुराइयों को दूर करने हेतु उसमें उनका सहयोग करने एवं मिलकर कार्य कार्य करने का आश्वासन दिया सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए आप जैसे कर्तव्य निष्ठ और प्रेरणादाई पुलिस अधिकारी का मार्गदर्शन एवं सहयोग अत्यंत आवश्यक है समाजसेवी संगठन ने चर्चा में बताया कि क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थ का कारोबार तेजी से फैल रहा है जिससे नई पीढ़ी उसकी चपेट में आकर भविष्य को बर्बाद कर रही है अतः ऐसे कारोबारी पर कार्यवाही कर अंकुश लगाना चाहिए जिससे बर्बाद हो रही नई पीढ़ी को नई ऊर्जा मिल सके साथ ही जिससे हम समाज में कानून के प्रति सम्मान सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत कर सके

abhay