गुरु पूर्णिमा पर महाराजा दक्ष प्रजापत जयन्ती कार्यक्रम समारोह आयोजन सम्पन्न

Maharaja Daksha Prajapati Jayanti 
program celebration concluded on 
Guru Purnima

अखिल भारतीय प्रजापत कुंभकार समाज महासंघ दिल्ली।

10 जुलाई 2025 , सुखवन्त सिंह / जिला हनुमानगढ़ , राजस्थान ।

हनुमानगढ़ जिला कार्यकारिणी अखिल भारतीय प्रजापत कुम्भकार महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश भगोरिया , जिला सचिव भजन लाल व अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलजुलकर कुम्हार समाज धर्मशाला हनुमानगढ़ में आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में महाराजा दक्ष प्रजापत जयन्ती समारोह कार्यक्रम आयोजित कर महाराजा दक्ष प्रजापति की मुर्ति के सामने पुष्प अर्पित किए और पूजा पाठ कर आपसी सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देने, आपसी सामाजिक सहयोग स्थापित करने और सर्वसमाज व सम्पूर्ण विश्व में शांति की मनोकामनाएं मांगी गई । इसके साथ साथ जल , वायु , मिट्टी व बढ़ते तापमान और प्रकृति में सुधार सुनिश्चित करने और जैविक प्राकृतिक खेती हेतु फूलों और फलों के पेड़ पौधों को लगाने की सभी कार्यकर्ताओं ने सपथ ली । *वर्तमान में राजेश भगोरिया जी एग्रीकल्चर जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष भी हैं जो प्राकृतिक वातावरण , खेती और मिट्टी से जुड़कर उत्तम स्वस्थ जीवनशैली ज़ीने को बल देते हैं ।*
समाज में असमाजिक कुरूत्तियों को रोकने , कुम्हार समाज के युवा लड़के और लड़कियों को सही दिशा निर्देश का पालन करने , सामाजिक परिवारिक मान-मर्यादाओं से चलने के महत्व बनाए रखने का संदेश पर भी चर्चा हुई । पीछले दिनों जिलाध्यक्ष श्री राजेश भगोरिया जी की देख-रेख में बिजली से चलने वाले बर्तन बनाने व मिट्टी गुंथने की मशीन प्राप्त करने हेतु अनुदान व प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर श्री मां यादे माट्टी कला बोर्ड योजना के लिए फार्म भरवाए गए थे । भविष्य में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले जरूरतमंद लोगों को केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर भी आवाज उठाने का काम किया जाएगा । मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को एक मंच प्रदान करने का काम किया जाएगा और मिट्टी के बर्तनों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने की जानकारी समय – समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। कुम्हार समाज के गरीब बच्चों को भी शिक्षा सुव्यवस्था हेतु सहयोग बनाया जाएगा। आगे भविष्य में कुम्हार समाज के ही जरूरतमंद विवाह योग्य लड़के-लड़कियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करवाने का भी प्रस्ताव पर चर्चा हुई ।

abhay