नालियों की सफाई न होने के खिलाफ मनसे का आक्रामक रुख, दिवा प्रभाग समिति के सामने फेंका कचरा

MNS takes aggressive stand against the 
non-cleaning of drains, dumps garbage 
in front of Diva division committee

प्रतिनिधि अरविंद कोठारी

ठाणे, दिवा में नालियों और नालियों की सफाई के संबंध में बार-बार पत्राचार करने के बावजूद मनपा के सफाई विभाग ने आंखें मूंद ली हैं।

दिवा मनसे ने चेतावनी दी थी कि अगर नालियों और नालियों की सफाई नहीं हुई तो वे वार्ड समिति के सामने कचरा लेकर आएंगे। इसी के तहत आज मनसे ने वार्ड समिति के सामने कचरा लेकर आए। आज दिवा प्रभाग समिति में मनपा अधिकारी मौजूद नहीं थे। सहायक आयुक्त द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर कल से नालियों और नालियों की सफाई शुरू नहीं हुई तो मनसे के दिवा शहर अध्यक्ष तुषार पाटिल ने चेतावनी दी है कि वे अधिकारियों के केबिन में कचरा लेकर आएंगे। इस अवसर पर मनसे सचिव प्रशांत गावड़े, प्रकाश पाटिल, नम्रता खराडे और बड़ी संख्या में मनसे कार्यकर्ता मौजूद थे।

abhay