नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ॰ गौरव सैनी ने लाँगड़ियावास वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में किया पौधारोपण

Municipal Corporation Greater 
Commissioner Dr. Gaurav Saini planted 
trees in Longadiyawas Waste 
to Energy Plant

बालगंगाधर तिलक जयंती के अवसर पर तिलक पार्क में लोकमान्य का किया माल्यार्पण

जयपुर, 23 जुलाई। नगर निगम ग्रेटर और जिंदल ग्रुप द्वारा बुधवार को लाँगड़ियावास वेस्ट टू एनर्जी प्लान्ट पर वृक्षारोपण महाभियान “एक पेड़ माँ के नाम“, हरियालो राजस्थान के तहत 10 हजार पौधे लगाए गए। साथ ही नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ॰ गौरव सैनी ने प्लांट का निरीक्षण भी किया। पौधारोपण के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य, अधिशासी अभियन्ता, उपायुक्त उद्यान सहित निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर द्वारा 2 हजार पौधे और जिंदल ग्रुप द्वारा 8 हजार पौधे लाँगड़ियावास स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट परिसर में लगाए गए। आयुक्त द्वारा पौधारोपण किए गए।


तिलक नगर स्थित तिलक पार्क में तिलक जयंती के अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया तथा पौधारोपण भी किया गया। साथ ही डॉ॰ गौरव सैनी ने आमजन की शिकायतों को सुना तथा उनका तत्परता से समाधान करने का आश्वासन भी दिया।

abhay