रावणा राजपूत समाज जयपुर के पदाधिकारियों ने गणेश जी को दिया न्योता

Officials of the Rawana Rajput 
community in Jaipur invited Lord Ganesh

रावणा राजपूत समाज जयपुर के तत्वावधान में आयोजित समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व भामाशाहों का सम्मान एवं सामूहिक गोठ का आयोजन किया जा रहा है रविवार दिनांक 24 अगस्त 2025 मानसरोवर जयपुर में समाज के अध्यक्ष दिलीप सिंह राजावत, संरक्षक नन्द सिंह राजावत ,कार्यक्रमआयोजन संयोजक गोविंद सिंह चौहान ,कोषाध्यक्ष रूप सिंह गोड, महासचिव विक्रम सिंह पंवार व प्रवक्ता दशरथ सिंह चौहान ने बुधवार प्रातः मोती डूंगरी धाम गणेश जी को सामाजिक कार्यक्रम का न्योता दिया इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओ से पदाधिकारी ने अपील की कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग व अपनी भागीदारी प्रदान करें ।

abhay