शिवभक्ति की लहर: गलता जी से मोहनपुरा तक कांवड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

चमकता राजस्थान / गुमान सैनी

मोहनपुरा – श्रावण मास की शुरुआत के साथ जयपुर के प्राचीन तीर्थ स्थल गलता जी से प्रारंभ होकर बस्सी मोहनपुरा तक कांवड़ यात्रा ने आस्था की एक अद्भुत झलक पेश की। गलता जी धाम से भरा पवित्र जल लेकर निकली यह यात्रा श्रद्धालुओं के “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठी। गलता जी की पावन धरा से शुरू हुई यह यात्रा विधिपूर्वक गंगाजल से भरी कांवड़ लेकर मोहनपुरा स्थित शिव मंदिर तक पहुँची। मार्ग में जगह-जगह शिव भक्तों के लिए जलपान, छाया और विश्राम सेवा के शिविरों का आयोजन किया गया, जिससे यात्रियों को राहत मिली। यात्रा में पुरुष , युवा, और बालको की बड़ी संख्या में भाग लिया | पारम्परिक वेश भूषा , हाथो में झंडे और डीजे की धुनों पर झूमते भक्तों और ढोल – नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया | श्रद्धालुओं का कहना है कि यह यात्रा केवल दूरी तय करने का माध्यम नहीं , बल्कि एक आत्मिक अनुभव है जो शिव भक्ति के माध्यम से आत्म शुद्धि की ओर ले जाता है |

सवेरे 4 बजे शुरू हुई यह यात्रा, गलता जी से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों कानोता, बस्सी चक और मोहनपुरा बस स्टैंड से होते हुए रास्ता तय कर बस्सी मोहनपुरा पहुँची। इसमें लगभग 50 से अधिक कांवड़िए,पुरुषो , युवाओं और बुजुर्गों सहित भगवा वस्त्रों में शामिल थे। भजन-कीर्तन और शिव स्तोत्रों के साथ वातावरण अत्यंत भक्तिमय था | इस कावड़ यात्रा का नेतृत्व स्थानीय क्षेत्र सक्रिय युवा सोहन लाल ,रामावतार, रोहित,सीताराम,हनुमान,नानगराम , शुभम, आदि ने किया | इन शिवभक्तों की टोली ने गलता जी से मोहनपुरा तक करीब 40 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की | यात्रा के दौरान रस्ते भर ‘हर हर महादेव ‘ और ‘बोल बेम ‘ के जयघोष गूंजते रहे | जगह जगह स्थानीय ग्रामीणों , समाज सेवियो ने श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया | मोहनपुरा शिव मंदिर पहुंचने के बाद गंगाजल से विधिवत शिव जी का अभिषेक किया गया और सभी शिवभक्तों ने विशेष पूजा -अर्चना की | अन्त में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सभी शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया |
इस पवित्र यात्रा के आयोजक सोहन लाल सैनी ,रामावतार सैनी, सीताराम सैनी , नानगराम सैनी, हनुमान सैनी, ने बताया की हर साल यह यात्रा भगवान शिव के प्रति आस्था और प्रेम के उद्देश्य से निकाली जाती है |

abhay