नरसिंहपुर गोटेगांव मुकेशराय
गोटेगांव तहसील की विधिक सेवा समिति द्वारा सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अध्यक्ष नरसिंहपुर (मप्र) के निर्देशानुसार दिनांक 17 मार्च 2025 को नगर के गुरुनानक वार्ड में आंगनबाड़ी तहसील गोटेगांव में महिलाओं के लिए चलाई जा रही है न्यायालय संबंधी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान करने के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,आयोजित शिविर में न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओं को न्याय प्रणाली एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही नालसा एवं सालसा की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे श्रमिक कार्ड,विधवा पेंशन,संबल योजना की जानकारी, मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 निशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति गोटेगांव की अध्यक्ष न्यायिक/मजिस्ट्रेट सुश्री साक्षी शुक्ला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका न्यायालयीन एवं विधिक सेवा कर्मचारियों पैरालीगल वालंटियर साहिल मेहरा एवं समस्त महिलाए आदि उपस्थित रहे।

















