श्रीनगर ग्राम में सड़कों पर गंदगी का आलम फैला

नरसिंहपुर गोटेगांव मुकेश राय

गोटेगांव जनपद के अंतर्गत आने वाला ग्राम श्रीनगर, वह महत्वपूर्ण मार्ग है जिससे होकर श्रद्धालु परमहंसी झोतेश्वर आश्रम पहुंचते हैं — जहां वर्तमान में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास व्रत अनुष्ठान विधिवत प्रारंभ हो चुका है।इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं का झोतेश्वर की ओर निरंतर आगमन हो रहा है। महाराज श्री के शिष्यगण चातुर्मास को अत्यंत भव्यता एवं दिव्यता के साथ सम्पन्न करने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ लगे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश,श्रीनगर ग्राम में फैली गंदगी, अव्यवस्थित रास्ते, कचरे के ढेर और साफ-सफाई की कमी श्रद्धालुओं के अनुभव को प्रभावित कर रही है।इस मार्ग की धार्मिक और सामाजिक महत्ता को देखते हुए यह अत्यंत आवश्यक है कि ग्राम पंचायत श्रीनगर और जनपद पंचायत गोटेगांव तथा स्थानीय प्रशासन इस दिशा में त्वरित और ठोस कदम उठाएं।चातुर्मास केवल पूजा-पाठ का समय नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी पर्व है। स्वच्छता ही सेवा है और जब रास्ता संतों की तपोभूमि की ओर जाता हो, तो यह सेवा और भी पवित्र हो जाती है श्रीनगर से झोतेश्वर तक की यह यात्रा आध्यात्मिक के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता की भी मिसाल बने।इस संबंध में ग्राम पंचायत को आसपास एवं मुख्य मार्गों पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए

abhay