मनीष मिश्रा /अलवर! अलवर जिले के नए पुलिस अधीक्षक आई पी एस सुधीर चौधरी ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें मिनी सचिवालय मे पुलिस बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर शहर के सभी थाना प्रभारी व बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी सुधीर चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता लाई जाएगी और आमजन को न्याय दिलाने के लिए तत्परता से कार्य किया जाएगा। एसपी चौधरी ने पुलिस टीमवर्क पर जोर देते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मिलकर काम करना होगा ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके।
*तकनीकी रूप से पुलिस बल को किया जाएगा सशक्त।*
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया अलवर मे साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ तकनीकी रूप से पुलिस बल को भी सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा पुलिस कर्मचारी और अधिकारी मिलकर कार्य करें ताकि जिले के निवासियों को साइबर क्राइम जैसे अपराध से राहत मिल सके। साथ ही पुलिस अधीक्षक चौधरी ने कहा अलवर की सीमा हरियाणा राज्य से भी लगती है सीमावर्ती राज्य के अधिकारियों के साथ अच्छा कोर्डिनेशन कर अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

















