प्रवीण गायकवाड़ पर हमला करने वाले गुंडों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करें – सुरेश चंद्र राजहंस

Take action under Public Safety Act 
against the goons who attacked Praveen 
Gaikwad - Suresh Chandra Rajhans

*छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने वाले शिवधर्म जैसी ताकतों का खात्मा करें।*

अरविंद कोठारी/ठाणे

मुंबई, 14 जुलाई
सोलापुर जिले के अक्कलकोट में संभाजी ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गायकवाड़ पर हुआ हमला लोकतंत्र विरोधी है और महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाता है। राज्य में कोई भी किसी को धमकाता या हमला करता है। गृह मंत्री पुलिस विभाग पर नियंत्रण खो चुके हैं और महाराष्ट्र आज गुंडों का साम्राज्य बन गया है। इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले असली नक्सली हैं और फडणवीस सरकार को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिए, मुंबई कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरेश चंद्र राजहंस ने कहा।

प्रवीण गायकवाड़ पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश चंद्र राजहंस ने भाजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिव धर्म फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनाया गया हिंसक रुख बेहद निंदनीय है। यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए है। अगर मतभेद हैं, तो उन्हें कानून के दायरे में रखा जाना चाहिए। गायकवाड़ को ब्लैकमेल करना, उनके सिर पर स्याही पोतना और उन्हें धक्का देना, ये सभी मतभेदों को हिंसक रूप देने के बेहद घिनौने तरीके हैं। आज राज्य में सत्ताधारी दल से जुड़े कुछ व्यक्ति और संगठन खुलेआम धमकियाँ दे रहे हैं और आतंक फैला रहे हैं। सरकार जानती है कि ये लोग कौन हैं, उन्हीं के आशीर्वाद से राज्य में ऐसी प्रवृत्तियाँ पनप रही हैं। प्रवीण गायकवाड़ पर हमला करके उन्हें डराने और चुप कराने की साजिश है, लेकिन ऐसे हमलों से उनकी आवाज़ नहीं दबेगी।

सत्ता में बैठे मंत्री और विधायक ही ये गंदा काम कर रहे हैं, उनके पिता सागर बंगले में बैठे हैं और कोई कुछ नहीं कर सकता, ऐसा ये लोग कह रहे हैं। घर में घुसकर ईसाई धर्मगुरुओं की हत्या करने वाली इन प्रवृत्तियों ने सार्वजनिक रूप से धमकियाँ भी दी हैं। उन्हें पीटने की धमकियाँ दी जा रही हैं। यह सब होते हुए भी, राज्य का दुर्भाग्य है कि गृह मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऐसी प्रवृत्तियों को रोक नहीं पा रहे हैं। महाराष्ट्र को इतना कमज़ोर गृह मंत्री पहले कभी नहीं मिला। कार्रवाई सिर्फ़ विपक्षी दलों के ख़िलाफ़ होती है। फडणवीस को राज्य में तबाही मचा रही इन तालिबानी प्रवृत्तियों पर समय रहते रोक लगानी चाहिए, ऐसा सुरेश चंद्र राजहंस ने कहा।

abhay