The command of Punjab is not in the
hands of Bhagwant Mann, the public is
feeling cheated: Anurag Thakur
गौरव शर्मा चंडीगढ़। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर रविवार को बठिंडा के एम्स में इंस्टीट्यूशनल बॉडी की मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। इस दौरान उन्होंने बठिंडा एम्स में कई मरीजों से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि शहर के बाहर से आए मरीजों के तीमारदारों को शहर में रहने के लिए बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। इन लोगों के लिए करीब 300 बेड बनाए जा रहे हैं। इसके बन जाने के बाद तीमारदारों को बड़ी सहूलियत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक अच्छी रही। बठिंडा एम्स का कैंपस बढ़िया बनकर तैयार हुआ है।
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान मान सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता आज अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। पंजाब की सरकार तो पंजाबियों द्वारा बनाई गई सरकार है, लेकिन इसको चला कोई और रहा है। पंजाब के भले ही मुख्यमंत्री भगवंत मान है, लेकिन राज्य को चलाने वाले नेता वह हैं जिन्हें दिल्ली की जनता ने नकार दिया है। दिल्ली के वह तीनों नेता पंजाब में आकर रह रहे है। सारी कमान उनके हाथों में है पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को बाहर से आए हुए लोग चला रहे हैं, जिन लोगों को दिल्ली की जनता ने नकार दिया वह आज पंजाब सरकार के मेहमान हैं, जिन लोगों ने दिल्ली में भ्रष्टाचार और घोटाले किए, वह दिल्ली में नजर नहीं आते। आने वाले छह माह के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) में इस्तीफे होने शुरू हो जाएंगे। सब को लगता है कि यह पार्टी कहती कुछ है और करती कुछ है।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान अभी भी पंजाब में बतौर मुख्यमंत्री निर्णय नहीं ले सकते। वह जनता का सामना नहीं कर सकते। जबकि वह कहते थे, मैं लोगों के बीच चलूंगा, लेकिन अब वह अपनी कार से बाहर भी कदम नहीं रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा की एकतरफा जीत होगी, पंजाब में भाजपा का ग्राफ वोट बैंक कई गुना बढ़ा है।
लैंड पूलिंग मामले में उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में शराब घोटाला है, वैसे ही लैंड पूलिंग घोटाला है। उन्होंने दावा किया कि इस पॉलिसी के पीछे कोई और है। लोकसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है कि प्रधानमंत्री 23 जुलाई से 26 जुलाई तक विदेश दौरे पर रहेंगे।
















