मीरा रोड में व्यापारी के साथ हुए मारपीट के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रख कर जताया विरोध

traders kept their shops closed 
to protest against the assauln 
on a businessman in Mira Road

संवाद दाता अरविंद कोठारी

ठाणे,मीरा रोड स्थित जोधपुर स्वीट्स एंड नमकीन की दुकान के मालिक की मनसे कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले पिटाई कर दी। इस पिटाई के विरोध में मीरा भयंदर शहर के व्यापारियों और कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।पीटे गए व्यापारियों के साथ जो हुआ,भविष्य में किसी और के साथ भी हो सकता है, इस चिंता में व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर एकता दिखाते हुए विरोध का यह रास्ता अपनाया।शांति पार्क से रैली निकले के मीरा भायंदर के पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है,भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए उपाय योजना की जाए,और इस घटना पे कठोर कारवाही की मांग की, इस बीच मनसे नेता अविनाश जाधव ने आरोप लगाया कि मीरा भायंदर में बंद का आयोजन भाजपा ने किया था। इस पर उन्होंने कहा,’दरअसल, व्यापारियों द्वारा जो भी विरोध किया गया वह कुछ व्यापारियों का विरोध था। अगर आप भारतीय जनता पार्टी के विरोध की सभी तस्वीरें देखेंगे, तो वे सभी भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी हैं। भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के परिवार के कुछ लोग हैं। यह वह विरोध है जो भारतीय जनता पार्टी ने मराठी लोगों के खिलाफ किया है।व्यापारियों ने अपने व्यवसाय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद कर विरोध जताया है,साथ ही व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र हमारी कर्म भूमि है यह की भाषा हमारी भाषा है, पर भाषा के नाम पे व्यापारी को इस तरह मारना,कानूनी अपराध नहीं है क्या ? वहीं अब भाषा के नाम पे हिंदुओं को आपस में बाटा जा रहा है ।

abhay