Two accused of kidnapping and demanding ransom were arrested in Shyam Nagar police station area.
दोस्तो ने दोस्त का करवाया अपहरण तथा मांगी फिरौती।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित किशोर शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर दक्षिण पर दिनांक 19.07.2025 को परिवादी अनिकेत सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिनांक 18.07.2025 को मै मेरे दोस्त आयुष शर्मा की बर्थ डे पार्टी में जाने के लिए मै घर से गाडी वोक्स वेगन लेकर गया था तथा रात्रि दो बजे तक पार्टी मे रहा। पार्टी खत्म होने के बाद मेरे सभी दोस्त वही पर सो गये थे लेकिन मुझे घर वापस आना था तो मेरे दोस्त नदीम ने कहा कि मै तो विधाधर नगर जाऊगा तू साहिल को अपने साथ ले जा इसको ड्राप कर देना । उसके बाद मै और साहिल मेरी गाङी से रवाना होकर शिवज्ञान हाईटस के पास अजमेर रोङ पहुचे, तो साहिल ने मुझए कहा कि मुझे टायलेट आ रहा है तो मैने गाङी रोक दी । गाङी रोकते ही गाङी जैसे ही अनलॉक हुई तो अचानक से 4 व्यक्ती गाङी के पास आये और गाङी का गेट खोलकर उन चारो ने मुझे पकङ कर मारपीट करना शुरु कर दिया और गले से सोने की चैन व एक रुद्राष माला व सोने की चैन पहन रखी थी जो उन लोगो ने मेरे से छीन ली और मुझे गाङी की पीछे वाली सीट पर अपनी गिरफ्त मे लेकर मारपीट करने लगे और मेरे गन लगाकर कहा कि चुपचाप बैठ जा चालाकी करने की कोशिश मत करना जब तक गाङी हाईवे पर नही चढ जाये । साहिल और मै दोनो पीछे वाली सीट पर थे और दोनो तरफ उनके आदमी बैठे थे । उन चारो ने चहरे पर गमछा बाध रखा था। उसके बाद वो लोग वहा से मुझे व साहिल को लेकर सीकर वाली रोङ पर ले गये और दोलतपुरा टोल के पास घुमाते रहे । उसके बाद उन्होने साहिल के फोन से नदीम को फोन किया और कहा की इसको पैसो के लिए बोलो तो मैने कहा कि नदीम कहा से पैसे देगा। मुझे पापा को फोन करने दो तो मैने नदीम को कहा कि अपुल को बता दो मेरा घर जानता है। वो मेरे घर से पैसे ले आयेगा । उन लोगो ने 20 करोङ रुपये की माँग की थी मैने कहा की मेरे घर पर अभी 5-7 लाख रुपये है बाकी मै अरेंज करवा दुगा उसके बाद अपुल ने 100 नम्बर पर काल कर दिया और मेरे पिताजी को भी इनफार्म कर दिया था। उसके बाद उन लोगो ने अपुल को कहा कि बैग लेकर आ जा। इसके पिताजी को मत लेकर आना । उसके बाद इन लोगो ने कहा कि इसको 2-3 दिन बाद में दुबारा उठाते है फिर इससे पुरे 20 करोङ रुपये ही लेगें । 1-1.5 करोङ से कुछ नही होगा और मेरे पास जो सोने की चैन, सोने की रुद्राक्ष माला व एक सोने का कङा व मेरा पर्स जिसमे मेरे क्रेडिट कार्ड, डेबीट कार्ड ड्राईविंग लाईसेंस थे ये सब लेकर के मुझे 14 नम्बर के आस-पास गोङी रोककर वो चारो लङके गाङी से उतर गये और मुझे कहा कि ज्यादा चालाकी मत करना पुलिस को बताने की जरुरत नही है नही तो तुम्हारे दिक्कत हो जायेगी और मेरी गाङी की चाबी अपने साथ लेकर चले गये और थोङी आगे जाकर मेरी गाङी की चाबी फैक कर चले गये । उसके बाद मै और साहिल गाङी लेके मेरे दोस्त अपुल खण्डेलवाल के पास पहुचे उन लोगो ने साहिल के साथ बिलकुल भी मारपीट नही की थी। उन लोगो ने सिर्फ मेरे साथ ही मारपीट की थी। यह सारा प्लान साहिल व नदीम ने बनाया था। उन्होने सारी बात मुझे मैसेज करके स्वीकार भी किया और मुझसे माफी मांगी है। इस पर अभियोग संख्या 410/2025 धारा 310(2),308(4),140(3) BNS मे दर्ज किया गया।
आरोपियो की दस्तयाबी हेतु सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला योगेश चौधरी RPS के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण दलवीरसिंह पु.नि. के नेतृत्व मे टीम का गठन कर किया गया। टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी साहिल खान एवं नदीम कुरैशी को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि उनको व्यापार मे नुकसान हो गया था, जिससे लोगो से काफी रूपये उधार ले रखे थे, लेकिन रूपये नहीं लौटा पा रहे थे। हमारा दोस्त अनिकेत सोनी काफी पैसे वाला है। जिससे हमने उसी का अपहरण करने का प्लान बनाया तथा उसका मौका देखकर अपहरण कर लिया। आरोपियो से पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपीः-
1. साहिल खान पुत्र श्री साहिद अहमद जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी ग्राम दायरा थाना खण्डेला जिला सीकर हाल निवासी नर्सिग किरण अपार्टमेन्ट फ्लेट न. 301 रावण गेट झोटवाङा थाना करधनी जयपुर ।
2. नदीम कुरेशी पुत्र मेहराज कुरेशी जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 342 ए अमन रेजीडेन्सी संजयनगर डी झोटवाङा थाना झोटवाङा जयपुर ।

















