Two youths drowned in the dam
गोटेगांव मुकेश राय
नरसिंहपुर जिले के थाना गोटेगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रा के चिरचिटा गांव में बने डैम में डूब जाने से दो युवकों की मौत हो जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थाना गोटेगांव में दी वहीं मौके पर जानकारी के उपरांत पहुंची पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार मौके पर मौजूद, थाना गोटेगांव एसडीओपी मनीष त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार डैम पर मछली मारने के लिए दो युवक पहुंचे थे जिनकी स्थानीय लोगों से पता करने पर जानकारी मिली मृतक राजा यादव पिता रामजी यादव उम्र 19 वर्ष देगुवां बैरोडा निवासी, और दूसरा युवक राजकुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष श्रीदेव मुरलीधर के पास गोटेगांव निवासी बताया गया और दोनों की डेड बॉडी को गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू की गई है !

















