YES, YES, INDIA HIGH SCHOOL OF MUMBADEVI
COLONY CELEBRATED PALKHI UTTARAKSHA ON
THE DAY OF ASHADHI EKADASHI
संवाद दाता अरविंद कोठारी
दीवा: ५ जुलाई दिवा के मुंब्रादेवी कॉलोनी की महसूर स्कूल यस, यस, इंडिया हाय स्कूल में आषाढ़ी एकादशी का उल्सव मनाया गया इस उत्सव मे छोटे छोटे लड़का लड़कियों ने भाग लिया। उसमें लड़कों ने वारकारी और लड़कियों ने मराठी साड़ी पहनी स्कूल बरामदे में रैली निकाली वही बच्चों को आषाढ़ी एकादशी क्यों मनाते है और तुलसी माता के पौधों की पूजा करते हुए शिक्षिका द्वारा उसके महत्व को बचो को समझाया गया। साथ की आषाढ़ी एकादशी का महाराष्ट्र में बड़ा उत्सव मनाया जाता है। इस में स्कूल के संचालक सूरज सरोज,शिक्षिका रोली मेम,शीला मेम, अंजली,अनुराग,रविप्रकाश,माधुरी, राधिका,पूजा और ममता टीचर और बड़ी संख्या में बच्चों के पालक भी मौजूद थे