NZ vs PAK: पावरप्ले में 28 बॉल पर नहीं बनाया रन, 4 बल्लेबाजों का सरेंडर

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 में पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के टॉप ऑर्डर का टोटल सरेंडर दिखा. बाबर और रिजवान के बिना उसकी हालत और खराब दिखी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है.
ना बाबर, ना रिजवान… न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल में पड़ा पाकिस्तान. ये रामकहानी है क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले T20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान की टीम की है. टीम के टॉप ऑर्डर का दम पावरप्ले में ही निकल गया. पावरप्ले यानी पहले 6 ओवरों में जहां रन बनते हैं वहां टीम ने 28 गेंदें डॉट खेली. मतलब उनपर कोई रन नहीं बनाए. इतना ही नहीं पावरप्ले में ही उसने अपने 4 विकेट भी गंवा दिए.
बाबर-रिजवान के बिना ओपनिंग का बेड़ागर्क
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना तो ओपनिंग जोड़ी बिल्कुल भी नहीं चली. टीम का पहला विकेट मोहम्मद हैरिस के तौर पर पहले ही ओवर में स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन जोड़े गिर गया. उसके बाद दूसरा झटका टीम को पाकिस्तान की इनिंग के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. अभी भी टीम के स्कोर बोर्ड में कोई रन नहीं जुड़े थे. मतलब शून्य पर ही टीम को दोनों ओपनर डगआउट लौट गए.
15 डॉट, 3 विकेट, 3 रन… पहले 3 ओवरों में पाकिस्तान का हाल
कप्तान सलमान अली आगा ने फर्स्ट डाउन उतरकर टीम की पारी को संभालने का काम किया. मगर अगले अभी टीम के स्कोर बोर्ड पर 1 रन ही लगे थे, कि इरफान खान के तौर पर उसे तीसरा झटका भी लग गया. ये पावरप्ले में चल रहा तीसरा ओवर था. इस तरह पावरप्ले के पहले 3 ओवरों में ही पाकिस्तान की पारी का हाल बेहद बुरा हो गया. उसने पहले 3 ओवर खत्म होने के बाद अपने 3 विकेट सिर्फ 3 रन पर गिरा दिए. इस उन 3 ओवरों में पाकिस्तान ने 15 गेंदें डॉट खेली.
पावरप्ले में पाकिस्तान: 28 डॉट बॉल, 11 रन, 4 विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 मैच के पावरप्ले में ही पाकिस्तान को चौथा झटका भी लगा. इस बार आउट होने वाले बल्लेबाज अनुभवी शादाब खान रहे, जिनका विकेट 5वें ओवर में गिरा. वो जब आउट हुए टीम का स्कोर 11 रन था. इसके बाद पावरप्ले यानी पहले 6 ओवरों में पाकिस्तान का और कोई विकेट नहीं गिरा. चौथा विकेट गिरने के बाद उन्होंने अपने स्कोर बोर्ड में पावरप्ले में 3 रन और जोड़े. मतलब पाकिस्तान ने पावरप्ले में 4 विकेट खोकर सिर्फ 14 रन बनाए. उन्होंने पावरप्ले में कुल 28 गेंदें डॉट खेलीं.
इससे तो अच्छे बाबर-रिजवान ही थे!
PCB ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की T20 टीम की सूरत बदली थी. इसके लिए उन्होंने बाबर और रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, लगता नहीं कि टीम की सूरत बदलने से उसकी सीरत बदली है. बल्कि, वो बाबर-रिजवान के बिना और खराब ही लग रही है.
NZ vs PAK: पावरप्ले में 28 बॉल पर नहीं बनाया रन, 4 बल्लेबाजों का सरेंडर, बाबर-रिजवान के बिना पाकिस्तान का बेड़ागर्क
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 में पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के टॉप ऑर्डर का टोटल सरेंडर दिखा. बाबर और रिजवान के बिना उसकी हालत और खराब दिखी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है.
ना बाबर, ना रिजवान… न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल में पड़ा पाकिस्तान. ये रामकहानी है क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले T20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान की टीम की है. टीम के टॉप ऑर्डर का दम पावरप्ले में ही निकल गया. पावरप्ले यानी पहले 6 ओवरों में जहां रन बनते हैं वहां टीम ने 28 गेंदें डॉट खेली. मतलब उनपर कोई रन नहीं बनाए. इतना ही नहीं पावरप्ले में ही उसने अपने 4 विकेट भी गंवा दिए.
बाबर-रिजवान के बिना ओपनिंग का बेड़ागर्क
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना तो ओपनिंग जोड़ी बिल्कुल भी नहीं चली. टीम का पहला विकेट मोहम्मद हैरिस के तौर पर पहले ही ओवर में स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन जोड़े गिर गया. उसके बाद दूसरा झटका टीम को पाकिस्तान की इनिंग के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. अभी भी टीम के स्कोर बोर्ड में कोई रन नहीं जुड़े थे. मतलब शून्य पर ही टीम को दोनों ओपनर डगआउट लौट गए.
15 डॉट, 3 विकेट, 3 रन… पहले 3 ओवरों में पाकिस्तान का हाल
कप्तान सलमान अली आगा ने फर्स्ट डाउन उतरकर टीम की पारी को संभालने का काम किया. मगर अगले अभी टीम के स्कोर बोर्ड पर 1 रन ही लगे थे, कि इरफान खान के तौर पर उसे तीसरा झटका भी लग गया. ये पावरप्ले में चल रहा तीसरा ओवर था. इस तरह पावरप्ले के पहले 3 ओवरों में ही पाकिस्तान की पारी का हाल बेहद बुरा हो गया. उसने पहले 3 ओवर खत्म होने के बाद अपने 3 विकेट सिर्फ 3 रन पर गिरा दिए. इस उन 3 ओवरों में पाकिस्तान ने 15 गेंदें डॉट खेली.
पावरप्ले में पाकिस्तान: 28 डॉट बॉल, 11 रन, 4 विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 मैच के पावरप्ले में ही पाकिस्तान को चौथा झटका भी लगा. इस बार आउट होने वाले बल्लेबाज अनुभवी शादाब खान रहे, जिनका विकेट 5वें ओवर में गिरा. वो जब आउट हुए टीम का स्कोर 11 रन था. इसके बाद पावरप्ले यानी पहले 6 ओवरों में पाकिस्तान का और कोई विकेट नहीं गिरा. चौथा विकेट गिरने के बाद उन्होंने अपने स्कोर बोर्ड में पावरप्ले में 3 रन और जोड़े. मतलब पाकिस्तान ने पावरप्ले में 4 विकेट खोकर सिर्फ 14 रन बनाए. उन्होंने पावरप्ले में कुल 28 गेंदें डॉट खेलीं.
इससे तो अच्छे बाबर-रिजवान ही थे!
PCB ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की T20 टीम की सूरत बदली थी. इसके लिए उन्होंने बाबर और रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, लगता नहीं कि टीम की सूरत बदलने से उसकी सीरत बदली है. बल्कि, वो बाबर-रिजवान के बिना और खराब ही लग रही है.
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List